Breaking News

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने चीन को दी चेतावनी कहा, गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन को गंभीर चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर कोरोना प्रसार के लिए चीन दोषी पाया गया तो उसको अमेरिकी कोप का शिकार होना पड़ेगा। उन्‍होंने साफ कहा कि बीजिंग को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि कोरोना वायरस को चीन में शुरू होने से पहले रोका जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अभी पूरी दुनिया को भुगतना पड़ रहा है।

यूपी मे एक पखवाड़े में दूसरी बार गौतमबुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गिरी गाज

ट्रंप से पूछा गया था कि चीन के वुहान शहर से पिछले साल दिसंबर महीने से कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई और अब तब दुनिया भर में एक लाख 57 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. क्या इसके लिए चीन को नतीजे भुगतने होंगे?

इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ”अगर उन्होंने जानबूझकर कुछ किया है तो ज़रूर नतीजे भुगतने होंगे। अगर भूल है तो भूल तो भूल ही होती है। लेकिन अगर उन्होंने जानबूझकर कुछ किया है तो इसके नतीजे भुगतने होंगे।”

एहतियातन उपायों के साथ इस देश ने लाॅकडाउन में ढील देने की शुरूआत की

ट्रंप ने कहा, ”अगर चीन से कहीं चूक हुई है और नियंत्रित नहीं कर पाया या उसने जानबूझकर किया है तो दोनों में बहुत फ़र्क़ है। वो इसकी जाँच कर रहे हैं। ऐसे में हम इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन हमलोग ख़ुद भी इसकी जांच कर रहे हैं।”

ट्रंप ने चीन की भूमिका के जांच के आदेश दिया है।

.