एलोवेरा एक संजीवनी है यानी इसमें संजीवनी बूटी के सभी गुण मौजूद हैं। एलोवेरा से तमाम रोग दूर किए जा सकते हैं। यह जहां बवासीर, डायबिटीज, गर्भाशय के रोग, पेट की खराबी, जोड़ों का दर्द, त्वचा की खराबी, मुंहासे, रूखी त्वचा, धूप से झुलसी त्वचा, झुर्रियों, चेहरे के दाग-धब्बों, आंखों के काले घेरों, फटी एड़ियों के लिए यह लाभप्रद है वहीं दूसरी तरफ यह खून की कमी को दूर करता है तथा शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
एलओवेरा हमारी त्वचा के लिये भी बहुत लाभकारी है इससे हमारी त्वचा खिली-खिली रहती है।
एलओवेरा के फायदे
- यह त्वचा के लिए एक उत्तम माय्स्चुरिज़र है।हमेशा तरोताजा दिखने के लिए एलओवेरा को चेहरे पर लगाए| एलओवेरा मे रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है जो दाग मुहासे से निजात पाने मे मदद करती है |
- यह एक उत्तम रूप का एंटी ऑक्सीडेंट है।
- यह एक उत्कृष्ट उपचार है- जो त्वचा को लोच बनाए रखने के लिए और बुढ़ापे को बढ़ने से रोकने के लिए मान्यता प्राप्त है।
- एलओवेरा आंतरिक और बाहरी दोनो प्रकार के दर्द ,संक्रमण को कम करती है इसका उपयोग दाद, खाज, खुजली और सन बर्न के लिए भी उपयोग किया जाता है |