यूपी में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे, ये अध्यापक हुये बर्खास्त
April 11, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे तीन सहायक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विभाग के परिषदीय विद्यालयों में 72825 शिक्षक भर्ती के तहत वर्ष 2014 में अयोध्या जिले के मीरापुर बुलंदी राजघाट के रहने वाले राजू कुमार पुत्र श्रीपतिलाल को इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगाही में सहायक अध्यापक के पर पर तैनाती मिली थी। प्रमाणपत्रों के सत्यापन के दौरान राजू कुमार के टीईटी अंकपत्र में पिता का नाम फर्जी मिला।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रुपईडीह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय दसईपुरवा मे तैनाती पाने वाले राधेश्याम पुत्र गजाधर प्रसाद निवासी केशरुआ बुजुर्गए तहसील बीकापुर जिला अयोध्या व करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय सरैया प्रथम मे तैनात उमेश कुमार पुत्र शारदा प्रसाद निवासी भगवानपुर टोलाएखजनी तहसील सहजनवा गोरखपुर के टीईटी अंकपत्र में भी पिता का नाम गलत पाया गया। इन तीनों अध्यापकों के टीईटी अंकपत्र में उनके नाम को सही दर्ज मिलने के बावजूद पिता के नाम मे भिन्नता मिली।
इस सिलसिले में तलब स्पष्टीकरण का जवाब न देने और मूल दस्तावेज न दिखा पाने के पश्चात तीनों आरोपी सहायक अध्यापकों की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी गयी है । उन्होंने बताया कि बर्खास्त आरोपी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर वेतन वसूली की कार्रवाई की जा रही है ।