लखनऊ , कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के इरादे से उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को 21 वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फतेहपुर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा एसके अग्रवाल को जौनपुर जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर भेजा गया है वहीं बरेली की वरिष्ठ परामर्शदाता डा शशि गुप्ता को रामपुर जिला महिला चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। पीलीभीत के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विजय बहादुर राम का तबादला बदायूं में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर कर दिया गया है। अयोध्या के वरिष्ठ परामर्शदाता डा नानक सरन को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाकर बलरामपुर भेजा गया है।
उन्होने बताया कि अयोध्या में जिला महिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डा विनीता राय को बलरामपुर में जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। अयोध्या के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा छैल बिहारी को जिले में ही श्रीराम चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। लखनऊ में वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डा संगीता श्रीवास्तव अब बाराबंकी जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षका का प्रभार संभालेंगी।
कानपुर स्थित एएचएम डफरिन चिकित्सालय में अब तक तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डा शुभ्रा मिश्रा को जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका बनाकर कानपुर देहात भेजा गया है। फरूखाबाद जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डा राजेश कुमार को कन्नौज के छिबरामऊ में 100 शैया युक्त संयुक्त चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।
यूएचएम चिकित्सालय कानपुर में वरिष्ठ परामर्शदाता डा राजेन्द्र कुमार को फरूखाबाद का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। बुलंदशहर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजीव प्रसाद को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बुलंदशहर के पद का प्रभार सौंपा गया है। वाराणसी में जिला महिला चिकित्सालय की वरिष्ठ परामर्शदाता डा मंजुल सिंह को जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाकर आजमगढ भेजा गया है।
कानपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन डा फौजिया अंजुम को जिला महिला चिकित्सालय हमीरपुर का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। झांसी जिला चिकित्सालय की वरिष्ठ परामर्शदाता डा सुनीता राठौर को महोबा जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका बनाया गया है। प्रयागराज में टीपी सप्रू चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डा प्रभाकर राय को सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।
गोरखपुर जिला महिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डा सुषमा सिंह को जिला महिला चिकित्सालय बस्ती की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका बनाया गया है। बाराबंकी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा जेठा सिंह अब श्रावस्ती में जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होंगे। प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डा शक्ति बसु को कन्नौज जिला संयुक्त चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।
अलीगढ़ में दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डा अद्वैत बहादुर सिंह को इसी अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद से नवाजा गया है। इसी प्रकार गाजियाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डा संजय कुमार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। गौतमबुद्धनगर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वीर बहादुर ढाका को जिला संयुक्त चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।