Breaking News

उत्तर प्रदेश: लखनऊ मे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इटावा स्थित सैफई मैडीकल यूनिवर्सिटी के वित्त नियंत्रक का बेटा मन्नत सिंह (24) लखनऊ के गोमती नगर इलाके में अपनी मां के साथ रहता था। उसने सोमवार रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि मृतक मन्नत सिंह मर्चेंट नेवी में नौकरी करने के साथ ही लखनऊ में अपनी माँ रविन्द्र कौर के साथ रह रहे थे। आत्महत्या का कारण अभी पता नही चल सका है। मृतक की मां रविंद्र कौर गोमती नगर में रहती है और एनजीओ के साथ साथ इंटेरियल डेकोरेट का कार्य भी देखती है।