उत्तराखंड भी चला यूपी के रास्ते पर, कोटा के छात्रों को वापस लाकर भेजा घर
April 21, 2020
ऋषिकेश, राजस्थान के कोटा में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले उत्तराखंड के 360 से अधिक छात्रों को सोमवार को वापस लाकर उनके घरों को भेज दिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बी एस बुधियाल ने कहा कि कुल 362 छात्रों को सोमवार को कोटा से लाया गया और मेडिकल टीमों द्वारा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ठीक तरह से संक्रमणमुक्त की गई बसों में उनके घर भेज दिया गया।