उत्तराखंड स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे हुए घोषित,जानिए किसने की जीत हासिल…..
November 20, 2018
नई दिल्ली, उत्तराखंड स्थानीय निकाय चुनाव के पहले निकाय चुनावों के परिणाम घोषित हो गए हैं. तीन नगर पंचायतों और दो पालिकाओं का परिणाम घाषित किया गया है. दो नगर पंचायतों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है तो एक पर निर्दलीय ने कब्ज़ा किया है.
दो पालिकाओं में से एक पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहा है तो एक पर निर्दलीय जीता है. अल्मोड़ा की द्वाराहाट और उत्तरकाशी की नौगांव नगर पंचायत पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. चंपावत की नगर पंचायत लोहाघाट पर निर्दलीय गोविंद वर्मा विजयी हुए हैं.
अल्मोड़ा की चिलियानौला नगर पालिका पर निर्दलीय का कब्ज़ा हुआ है तो पौड़ी की दुगड्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद भी निर्दलीय ने ही जीता है. चंपावत नगर पालिका पर जीत हासिल कर कॉंग्रेस ने भी खाता खोल लिया है. यहां अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के विजय वर्मा विजयी हुए हैं.