हैदराबाद,तेलंगाना के मेडक जिले में सांगईपेट गांव के निकट सोमवार को राज्य परिवहन निगम की बस से डीसीएम वैन टकरा गई जिससे पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि पीड़ित लोग एक समारोह में शिरकत करने के बाद वापस लौट रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। घायलों को उपचार के लिए मेडक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आगे की जांच शुरु कर दी है।