26 अप्रैल को वाराणसी मे लगेगा, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं का जमघट
April 23, 2019
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे 26 अप्रैल को बीजेपी के नेताओं सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं का जमघट होगा। इसदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से नामांकन के दौरान , उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के सहयोगी दलों के नेता इस दौरान उपस्थित रह सकते हैं।
भाजपा के सूत्रों ने कहा कि राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के सहयोगी दलों के नेता इस दौरान उपस्थित रह सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, मोदी के 26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले 25 अप्रैल को वहां रोडशो होगा।
सूत्रों के मुताबिक , रोडशो में राजग के विभिन्न नेता भाग ले सकते हैं जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हैं। वाराणसी में 19 मई को मतदान होना है।