नयी दिल्ली , विदेशों में कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये टूटा,
वहीं चाँदी 50 रुपये लुढ़क गई।
सोना 110 रुपये लुढ़ककर 39,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
चाँदी भी 50 रुपये की गिरावट लेकर 45,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.28 डॉलर बढ़कर 1,456.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.40 डॉलर फिसलकर 1,456,60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन द्वारा व्यापार युद्ध को लेकर इस वर्ष के अंत तक प्रारंभिक समझौता करने की उम्मीद जताने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश से निकासी की है जिससे कीमती धातुओं पर दबाव दिख रही है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर टूटकर 16.88 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।