कोरोना के खिलाफ जंग में वरुण धवन ने दिया इतने लाख रुपये का योगदान

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 55 लाख रुपये का योगदान दिया है।

कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। गरीब, शोषित और वंचित समाज के लोग संघर्ष कर रहे हैं। इस मुश्किल दौर में बॉलीवुड के कई सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वरुण ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट करने का फैसला किया है।

वरुण ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपये डोनेट कर रहा हूं। हम इससे जरूर उबरेंगे। देश है तो हम हैं। उन्होंने इसके अलावा महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 25 लाख रुपए डोनेट किए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये डोनेट करता हूं। हम आपके साथ हैं सर।”

Related Articles

Back to top button