Breaking News

देखिये चूचा वरुण शर्मा ने की नए अंदाज़ में वापसी

नई दिल्ली, बॉलीवुड के बेहतरीन में से एक, ‘चूचा’ के रूप में मशहूर वरुण शर्मा अब भारत के पहले बॉलीवुड क्विज शो को वेब पर होस्‍ट कर रहे हैं। बिलकुल इसके लिये अनुभव की जरूरत है। तो जरा अंदाजा लगाइये कि इस भूमिका की तैयारी के लिये उन्‍होंने किनसे प्रेरणा ली है?

उनका कहना है, ‘बचपन में कई तरह के क्विज शोज़ देखा करता था। उनमें से एक सबसे मशहूर था, ‘बॉर्नविटा क्विज कॉन्‍टेस्‍ट’ था, जिसे डेरेक ओ ब्रायन होस्‍ट किया करते थे। मुझे हमेशा से ही उनकी पर्सनालिटी पसंद आती थी, उनके बोलने का तरीका और उनका अंदाज। यहां तक कि सिद्धार्थ बसु,  उनका काम और उनका आउटलुक, कमाल का था।

 

‘बॉलीवुड बजिंगा’ की तैयारियों के दौरान, मेरे जेहन में हमेशा ही डेरेक ओ ब्रायन और सिद्धार्थ बसु थे। वे कमाल के होस्‍ट थे।‘‘बॉलीवुड बजिंगा’ वेब पर प्रसारित होने वाला भारत का पहला बॉलीवुड क्विज शो है और वरुण शर्मा के होस्‍ट के रूप में डिजिटल डेब्‍यू के कारण खास है।

रिपोर्टर-आभा यादव