लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरावां स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व् लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने 1965 भारत -पाक युद्ध के महानायक परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद का 55 वां शहादत दिवस मनाया।
कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व् अगरबत्ती जलाई और दो मिनट का मौन रख कर उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी । शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि अब्दुल हमीद का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामूपुर गाँव में 12 सितम्बर को हुआ था । वीर अब्दुल हमीद भारतीय सेना में तैनात थे । उन्होंने 1965 की जंग के दौरान पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किये गए तीन पैटन टैंकों को उड़ा दिया था ।फोर ग्रेनेडियर के कंपनी कमांडेंट अब्दुल हमीद चौथे पैटन टैंक को नष्ट करते हुए शहीद हो गए थे । सरकार ने उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया था । पूरा देश आज उनकी शहादत को सलाम कर रहा है ।