कोरी समाज 25 दिसम्बर को मनायेगा, वीरांगना झलकारी बाई महोत्सव
December 22, 2019
कानपुर, वीरांगना झलकारी बाई महोत्सव एवं कोरी समाज स्वाभिमान सम्मेलन 25 दिसम्बर को माँ वैष्णो गैस्ट हाउस बर्रा-2 मेन रोड (कबीर हास्पिटल )के पास मनाया जायेगा। यह जानकारी कोरी समाज के अ अध्यक्ष विरांगना झलकारी बाई विकास समिति राजेश कुमार कोरी ने दी।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राजवीर सिंह,अपर जिला जज और उद्घाटन-प्रेम प्रकाश-अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन द्वारा होंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट समाजसेवी गौरीशंकर कोरी करेंगे। दिनांक 25.12.2019 को, सुबह 11.00 बजे से समारोह प्रारम्भ होगा।
राजेश कुमार कोरी ने बताया कि यह 189 वां वीरांगना झलकारी बाई महोत्सव एवं 24वां कोरी समाज स्वाभिमान सम्मेलन होगा। इसमे छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, विवाह योग्य युवक- युवती परिचय एवं सामूहिक विवाह व विधवा, विदुर, तलाक शुदा का सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा। कोरी समाज के अध्यक्ष, राजेश कुमार कोरी ने केन्द्र व राज्य सरकार से कोरी समाज के पैतृक व्यवसाय बुनकरी को सरकारी स्तर पर बढ़ावा देने की भी मांग की है।
उन्होंने समाज के सभी भाई/बहनो से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग करे।