वाहन ने पर्यटकों को रौंदा, छह लोगों की दर्दनाक मौत

रोम,  इटली में आल्टो एडीज क्षेत्र के बोल्जानों इलाके में तेज गति से आ रहे एक वाहन ने जर्मनी से आये पर्यटकों के समूह पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और करीब 11 लोग घायल हो गए।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा स्थानीय समय अनुसार रविवार को करीब एक बजे स्की के लिए मशहूर अहरनतल वैली में हुआ।इटली रेड क्रॉस (सीआरआई) ने कहा, “घटना की सूचना मिलने के बाद सीआरआई के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में छह युवाओं की मौत हुयी है जबकि 11 लोग घायल हुए है। सीआरआई ने इस घटने में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।

”इटली संवाद समिति एएनएसए के अनुसार एक 28 वर्षीय वाहन चालक तेज गाड़ी चलाते हुए आ रहा था और उसने अचानक बस स्टैंड के साथ में खड़े पर्यटकों के समूह पर गाड़ी चढ़ा दी। एएनएसए के अनुसार वाहन चालक नशे में था और उसे वाहन से हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि सभी मृतक जर्मनी के नागरिक थे और छुट्टियों मनाने के लिए यहां पर घूमने आये हुए थे।

Related Articles

Back to top button