दलितों अत्याचारों पर, विश्व हिन्दू परिषद की खास प्रतिक्रिया
June 12, 2019
नयी दिल्ली, विश्व हिन्दू परिषद ने नूरपुर बेगूसराय की घटना पर दलित एवं सेकुलरवाद के पैरोकार संगठनों की चुप्पी की कड़ी आलोचना करते हुए बिहार सरकार से मांग की है कि वह इस घटना का संज्ञान लेकर अपराधियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई करे ताकि दलित समाज का सरकार पर विश्वास बना रहे।
विहिप के संयुक्त महासचिव डॉ सुरेन्द्र जैन ने संवाददाताओं से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले कुछ दिनों से दलित-मुस्लिम एकता के नाम पर कुछ मुस्लिम एवं कथित दलित संगठनों द्वारा देश का वातावरण विषाक्त बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। दलित समाज शेष हिंदू समाज की तरह से हमेशा से ही जिहादियों के निशाने पर रहा है लेकिन ये कुछ संगठन जिहादियों के द्वारा दलितों पर किए जा रहे हैं बर्बर अत्याचारों पर मौन रहते हैं।
दलित हितों के नाम पर राजनीति करने वाले इन संगठनों एवं तथाकथित आर्मी के इस आपराधिक मौन के कारण जिहादियों की हिम्मत बढ़ रही है और दलितों पर उनके द्वारा अत्याचार बढ़ रहे हैं। डॉ जैन ने कहा कि विडंबना यह है कि किसी भी दलित संगठन तथा सेकुलर माफिया से जुड़े पत्रकार और राजनेता जो रोहित वेमुला के मुद्दे पर आसमान सर पर उठा लेते थेए इस घटना पर एक शब्द भी नहीं बोलते। क्या सिर्फ इसलिए कि यहां दुष्कर्म करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय से हैं।
विहिप नेता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए सवाल किया कि दलित पिछड़ों के मसीहा कहलाने वाले मुख्यमंत्री क्या इस घटना पर केवल इसलिए मौन है कि कहीं उनका मुस्लिम वोट बैंक नाराज ना हो जाए। विहिप बिहार सरकार से आग्रह करती है कि दोषी पुलिस अधिकारियों सहित सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करें और उन्हें कठोरतम सजा दिलाएं। उन्होंने कहा कि श्री कुमार को याद रखना चाहिए कि मुस्लिम वोट बैंक की चिंता में दलितों के हितों की उपेक्षा करने वालों का क्या हश्र हुआ है।
विहिप नेता ने कहा कि भारत का दलित समाज हमेशा से ही अल्पसंख्यक जिहादियों द्वारा प्रताड़ित होता रहा है। मस्जिद के सामने से दलितों की बारात निकले या शव यात्राए उन पर हमेशा से ही हमले होते रहे हैं।उन्होंने कहा कि विहिप बिहार सरकार से पुनः आग्रह करती है कि वह नूरपुर बेगूसराय की घटना का संज्ञान लेकर अपराधियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई करे जिससे वहां के दलित समाज का सरकार में विश्वास बना रहे। अब दलित समाज उनके वोटों की ठेकेदारी करने वालों की असलियत समझ चुका है।
वह न्याय प्राप्त करने के लिए वैकल्पिक नेतृत्व को खड़ा करने के बारे में निर्णय ले सकता है। यह नेतृत्व वह होगा जो उनके ऊपर हो रहे सब प्रकार के अत्याचारों को समाप्त कर सके न कि उन पर राजनीति करें। विहिप नेता के अनुसार गत 10 जून की रात को बिहार के बेगूसराय जिले के नूरपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के तीन अपराधियों ने एक घर में घुस कर पिस्तौल के नोक पर एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
इस दलित परिवार द्वारा अपराधियों की निशानदेही करने एवं नाम बताने पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके विपरीत अपराधी पुलिस की शह पर पीड़ितों को धमकाते घूम रहे हैं।इस दलित परिवार द्वारा लगभग एक माह पहले भी इन्हीं अपराधियों के विरूद्ध शिकायत करने पर भी पुलिस तथा प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना हुई है।