अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दी शुभकामनाएं

नयी दिल्ली , उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शिक्षकों और छात्रों को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इस अवसर पर आत्मनिर्भर और सक्षम भारत का निर्माण करने का संकल्प लेना चाहिए।

श्री नायडू ने मंगलवार को एक संदेश में कहा कि शिक्षा साक्षरता और समावेशन लोकतंत्र का जरूरी तत्व है। उन्होंने कहा, ” अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शिक्षक और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं।

साक्षरता, शिक्षा और टेक्नोलॉजी, समावेशी लोकतान्त्रिक सशक्तीकरण की जरूरी कड़ियां हैं। इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत, सक्षम भारत और साक्षर शिक्षित भारत के निर्माण का संकल्प लें।”

Related Articles

Back to top button