नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए जन आंदोलन का आह्वान करते हुए कहा कि सभी तकनीकी और शैक्षणिक संस्थानों से इसमें अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
श्री नायडू ने शुक्रवार को आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली कलाडी में आदि शंकर डिजिटल अकादमी का ऑनलाइन लोकार्पण करते हुए कहा कि वर्तमान समाज में सूचना मुख्य वस्तु है, जो भी त्वरित पहुंच रखता है, उसे सूचना का लाभ मिलता है। उन्होंने ‘डिजिटलीकरण’ को इस तरह की जानकारी तक पहुंच का माध्यम करार दिया।
कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली बाधाओं की चर्चा करते हुए श्री नायडू ने कहा कि महामारी ने स्कूलों को बंद किया जिससे लाखों छात्र कक्षाओं से बाहर हो गए है। विश्व समुदाय ऑनलाइन शिक्षा को अपनाकर इस चुनौती को दूर करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी शिक्षण और सीखने की पद्धति को बदलने का अवसर प्रदान करती है और तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी के अनुसार नए युग की मांगों के अनुरूप शिक्षा मॉडल को लगातार अद्यतन और विकसित करने की आवश्यकता है।