नयी दिल्ली , उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मिसाइलमैन पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जन्म जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री नायडू ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि वह सादगी और ज्ञान के प्रतीक थे। उन्होंने भारत की रक्षा प्रणाली मजबूत करने और अंतरिक्ष क्षमताओं के विकास में अमूल्य योगदान दिया। डॉ कलाम हमेशा प्रत्येक भारतीय के प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
श्री नायडू ने डाक्टर कलाम के प्रसिद्ध प्रेरणा कथन “अगर सूरज की तरह चमकना है तो पहले सूरज की तरह तपना सीखो” का उल्लेख किया और कहा, “ देश के पूर्व राष्ट्रपति, राष्ट्र के प्रबुद्ध विचार नायक, युवाओं के प्रेरणास्रोत और प्रख्यात वैज्ञानिक डाॅ ए पी जे अब्दुल कलाम जी की जन्म जयंती पर मनीषी विचारक के यश को सादर नमन करता हूं।”