लखनऊ, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी और दलितों, पिछड़ो व आदिवासियों को अपमानित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से जातीय आक्रोश बढ़ गया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी देने और दलितों, पिछड़ो व आदिवासियों को अपमानित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से इस समाज के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है।
पिछले दिनों वाट्सएप पर एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियों में युवक अभद्र टिप्पणी कर दलितों, पिछड़ो व आदिवासियों को अपमानित करने के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को गोली मारने की धमकी दे रहा है।
सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी तथा जान से मार देने की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से यूपी के कई जिलों मे पिछड़े वर्ग के लोगों मे भारी आक्रोश व्याप्त है।
उक्त युवक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई न होने से दलितों पिछड़ों मे भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। यादव महासभा के प्रदेश महासचिव अशोक यादव ने उक्त युवक को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। बैकवर्ड ब्रिगेड के संयोजक दिनेश चंद्र ने सरकार द्वारा कल्याण सिंह के अपमान को पूरे पिछड़े समाज का अपमान बताते हुये सरकार से तुरंत कार्यवाही की मांग की है।
दलित समाज सेविका नीति वर्मा ने युवक पर अभी तक कोई एक्शन न लिये जाने को दलित समाज का अपमान बताया है। उन्होने सरकार से अपील की है कि यदि त्वरित कार्रवाई नही की गई तो प्रदेश मे माहौल बिगड़ सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी भारी आक्रोश है। भाजपा नेता डॉ. बी डी राना, सभासद नेत्रपाल सिंह, अमित राजपूत, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी व नामित सभासद संजय पुंढीर थाने पहुंचे। उन्होंने वीडियो के साथ में तहरीर देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
कोतवाली इंस्पेक्टर डी के दुबे का कहना है मामले की जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कल्याण सिंह का कासगंज जिले से काफी गहरा लगाव है। कल्याण सिंह एटा कासगंज लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके है और अभी वर्त्तमान में उनके पुत्र राजवीर सिंह उर्फ़ राजू एटा कासगंज लोकसभा से सांसद है।