पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बंदर के साथ की गई क्रूरता का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने छह ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।
डीएफओ संजीव कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक बंदर के साथ क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में संबंधित वन चौकी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि यह मामला मरोरी ब्लॉक स्थित मेथी सादुल्लागंज गांव का है।
वहां ग्रामीणों ने पहले तो बंदर को पकड़ा और बाद में उसे लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने बंदर के पर काला रंग डाल दिया। गंदा काला रंग बंदर की आंखों में जाने से वह वहीं तड़पने लगा। वहीं कई लोग बंदर की बेबसी का मजाक उड़ाते लगे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके निर्देश पर वन विभाग की टीम ने छह ग्रामीणों को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि वन्य जीव के साथ ऐसी क्रूरता करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।