शीतकालीन सत्र को लेकर, लोकसभा अध्यक्ष की मंत्रियों के समूह के साथ हुयी अहम बैठक
October 23, 2019
नयी दिल्ली, संसद के आगामी शीतकालीन सत्र को सुचारु बनाने पर विचार विमर्श करने के लिये लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को मंत्रियों के समूह के साथ बैठक की।
उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इसकी पुष्टि करते हुये बताया गया कि नायडू के आवास पर हुयी इस अहम बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और अन्य मंत्रियों के अलावा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे।
उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्विटर पर बैठक की तस्वीर साझा करते हुये कहा, ‘‘आज केंद्रीय मंत्रियों के एक दल ने माननीय उपराष्ट्रपति तथा लोकसभा के माननीय अध्यक्ष के साथ उपराष्ट्रपति निवास पर भेंट की और संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के संबंध में विचार विमर्श किया।’’
बैठक में संसदीय कार्य राज्य मंत्री बी मुरलीधरन, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि संसद का शीतकालीन सत्र आगले महीने 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक आहूत किया गया है।