मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के एक जिले मे 23 साल से धरने पर बैठे शख्स ने चौंकाने वाला निर्णय लिया है।
मुजफ्फरनगर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हटाने की मांग को लेकर 23 साल से धरने पर मास्टर विजय सिंह बुधवार को जिलाधिकारी (डीएम) सेल्वा कुमारी जे के आदेश से वहां से फिलहाल उठ गये और दूसरे स्थान की तलाश कर रहे हैं।
मास्टर विजय सिंह कचहेरी धरनास्थल से उठकर शिवचौक पर गये ।
वहां उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी के आदेश का सम्मान करते हुए कचहेरी परिसर से अपना धरना फिलहाल उठा लिया है, लेकिन समाप्त नहीं किया है।
उनका कहना है कि जिला प्रशासन की दलील थी कि जिस चौसाना गांव की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर वह यहां धरने पर बैठे थे वह गांव शामली जिले में चला गया ।