VingaJoy ने लॉन्च किए वायरलेस नेकबैंड बीट CL-130, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन


नई दिल्ली, प्रख्यात कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स एवं मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड विंगाजाॅय ने अपने वायरलेस नेकबैंड बीट ब्रदर्स नेकबैंड सीएल-130 के लाॅन्च की घोशणा की है। ब्रांड के ‘कनेक्टेड कंज्यूमर्स’ और ‘पीपुल आॅन द गो’ विजन के तहत यह आकर्शक नेकबैंड आपको आकर्शक एचडी आॅडियो क्वालिटी के साथ अपने अपने पसंदीदा प्लेलिस्ट के साथ सिंगल चार्ज के साथ 12 घंटे तक जोड़े रखेगा। यह मैग्नेटिक स्पोट्र्स वायरलेस नेकबैंड 1399 रुपये की किफायती खुदरा कीमत पर उपलब्ध होगा।
इस नेकबैंड का अन्य महत्वपूर्ण यूएसपी है आसान इस्तेमाल के लिए इसका खास डिजाइन, जो बेहद हल्का, काॅम्पैक्ट और पोर्टेबल है। इसका डिजाइन भी केबल को इस्तेमाल नहीं होने के समय नुकसान से बचाए रखने के लिहाज से उपयुक्त है।
चूंकि लोग अपने फिटनेस लेवल की लगातार जांच कर रहे हैं, ऐसे में विंगाजाॅय का यह बेहद हल्का स्पोर्टी नेकबैंड सेहत को लेकर सजग रहने वाले लोगों का उपयुक्त साथी है, क्योंकि आपको लंबे तारों को संभालने या अपने कान में ईयरबड लगाने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस नेकबैंड की मैग्नेटिक षक्ति सभी परिस्थितियों में उपयुक्त है और वह उत्पाद को नुकसान से बचाती है। यह निश्क्रिय तौर पर आइसोलेषन भी प्रदान करता है क्योंकि यह काॅल कनेक्टिविटी के लिए बिल्ट-इन-माइक सुविधा के साथ षोरगुल को दूर रखने में सक्षम है।
VingaJoy के सह-संस्थापक ललित अरोड़ा ने इस लाॅन्च पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम VingaJoy ब्रांड को इस स्पोर्टी नेकबैंड के लाॅन्च के साथ एक पायदान ऊपर ले जाना चाहते हैं। बीट ब्रदर्स नेकबैंड सीएल-130 की नई वायरलेस टेक्नोलाॅजी उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर प्लेटाइम बैकअप की लंबी अवधि के साथ श्रेश्ठ ध्वनि गुणवत्ता प्रदान करती है। हम नई उत्पाद पेषकषों के साथ अपनी प्रोडक्ट लाइन-अप को उन्नत बनाने की दिषा में लगातार काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोग हम पर भरोसा करें और उनकी बेहतरी तथा सुविधा की दिषा में अपनी कोषिष बरकरार रखना चाहते हैं।‘ VingaJoy बीट ब्रदर्स नेकबैंड सीएल-130 नजदीक के रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध है।
VingaJoy के बारे मेंः
वर्श 2018 में षुरू हुई विंगाजाॅय का मुख्यालय दिल्ली में है और यह ‘कनेक्टेड उपभोक्ताओं तथा “यात्रा पर निकलने वाले लोगों” की जरूरतें पूरी करने वाली भारत की प्रख्यात गैजेट एक्सेसरी एवं कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स कंपनियों में से एक है। मजबूत आरएंडडी और टेक्नोलाॅजी के सही इस्तेमाल के साथ यह ब्रांड ब्लूटूथ स्पीकर एवं हेडफोन, चार्जर, केबल, प्रोटेक्टर और 125 से ज्यादा एक्सेसरीज जैसे उत्पाद मुहैया कराता है।
रिपोर्टर-आभा यादव