विकासशील इंसान पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की
सभी 15 उमीदवारों की सूची जारी

पटना, महागठबंधन के घटक सभी 15 उमीदवारों की सूची जारी वीआईपी) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिये अपने सभी 15 उमीदवारों की सूची जारी कर दी है।
विकासशील इंसान पार्टी की ओर से आज यहां प्राप्त सूची के अनुसार प्रथम चरण के तहत 06 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिये गौराबौराम से संतोष सहनी,आलमनगर से नवीन कुमार, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती सदा,दरभंगा से उमेश सहनी,औराई से भोगेन्द्र सहनी और बरुराज से राकेश कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।
सूची के अनुसार दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिये चैनपुर से बालगोविंद बिंद, लौरिया से रणकौशल प्रताप सिंह, सुगौली से शशिभूषण सिंह,केसरिया से वरुण विजय, सिकटी से हरिनारायण प्रमाणिक, कटिहार से सौरव कुमार अग्रवाल, बिहपुर से अर्पणा कुमारी मंडल, गोपालपुर से प्रेम सागर और बाबूबरही से बिंदु गुलाब यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।