“VIP क्लोथिंग ने INTIMASIA 2025 में विशेष ‘फ्रेंची एक्स’ कलेक्शन का अनावरण किया”

नई दिल्ली-प्रीमियम अंडरवियर सेगमेंट में अपनी महान विरासत वाले ब्रांड VIP क्लोथिंग ने आधुनिक उपभोक्ताओं के लिए एक आकर्षक नया कलेक्शन ‘फ्रेंची एक्स’ का
लोकार्पण INTIMASIA 2025 के मौके पर किया।

फ्रेंची एक्स’ कलेक्शन –
दिल्ली में आयोजित एक आकर्षक फैशन शो के दौरान इस कलेक्शन को एक विशेष रैंप वॉक के साथ पेश किया गया, जिसने ग्राहकों के लिए एक अनोखा और प्रीमियम अनुभव प्रदान किया। इस इवेंट में शुरुआती लॉन्च के बाद, ‘फ्रेंची एक्स’ कलेक्शन को देश के प्रमुख शहरों में लॉन्च किया जाएगा।
अंडरवियर, कम्फ़र्टवियर, स्विमवियर और स्पोर्ट्सवियर उद्योग के लिए सबसे बेसब्री से प्रतीक्षित इवेंट INTIMASIA 2025 में 300 से अधिक प्रमुख ब्रांड्स, रिटेलर्स और वितरकों ने नवीनतम ट्रेंड्स और इनोवेशन्स को प्रदर्शित किया। नई दिल्ली के द्वारिका स्थित यशोभूमि में आयोजित इस इवेंट में VIP क्लोथिंग ने उद्योग के निर्णायकों, भागीदारों और फैशन प्रेमियों के समक्ष ‘फ्रेंची एक्स’ को पेश करने का सही मौका पाया।

भविष्य की योजनाओ का प्रमाण-
VIP क्लोथिंग प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री सुनील पाठरे ने कहा, “यह लॉन्च सिर्फ एक नए कलेक्शन की शुरुआत नहीं, बल्कि हमारे भविष्य की योजनाओ का प्रमाण है। ‘फ्रेंची एक्स’ के साथ हम डिज़ाइन, इनोवेशन और कम्फ़र्ट की सीमाओं को पार कर रहे हैं, और उद्योग के लिए नए मानक स्थापित कर रहे हैं। हमारा फोकस अंडरवियर के अनुभव को और उन्नत बनाने और सभी उपभोक्ताओं तक हमारे प्रीमियम प्रोडक्ट्स की पहुंच सुनिश्चित करने पर है।”

रिपोर्टर-आभा यादव

Related Articles

Back to top button