बस इतने रन और चाहिये, विराट कोहली बन जाएंगे सबसे तेज 10 हजारी
October 23, 2018
विशाखापत्तनम, विश्व के नंबर एक बल्लेबाज़ भारतीय कप्तान विराट कोहली यदि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बुधवार को दूसरे वनडे में 81 रन बना लेते हैं तो वह विश्व रिकॉर्डधारी हमवतन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर सबसे तेज 10 हजारी बन जाएंगे।
विराट ने गुवाहाटी में पहले वनडे में जिस तेज गति से 140 रन बनाये थे उसे देखते हुए उनके लिए इस मील के पत्थर तक पहुंचना मुश्किल नहीं लगता है। सचिन ने अपनी 259 वीं पारी में यह कीर्तिमान बनाया था जबकि विराट ने अब तक 204 पारियां ही खेली हैं। यानी विराट के हाथों से सचिन का यह रिकॉर्ड तो टूटना तय है।
भारतीय कप्तान अब तक 212 वनडे में 58.69 के औसत से 9919 रन बना चुके हैं जिनमें 36 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं।विराट इस समय एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में 13वें स्थान पर हैं। उनसे फिलहाल ठीक आगे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके 328 मैचों में 10123 रन हैं।
वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाज़ों में राहुल द्रविड़ ;10889, सौरभ गांगुली;11363 और विश्व रिकार्डधारी सचिन तेंदुलकर;18426 हैं।