सिडनी, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 250 मैच पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। विराट के इसके साथ ही तीनों फॉर्मेट में 22 हजार रन भी पूरे हो गए हैं।
विराट ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। विराट ने इस मुकाबले में 89 रन बनाये और अब वह वनडे में 12 हजार रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल करने से 23 रन दूर रह गए हैं। विराट के 250 मैचों 59.29 के औसत से 11977 रन हो गए हैं जिसमें 43 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं।
इस महीने पांच नवम्बर को अपना 32वां जन्मदिन मनाने वाले विराट के इस पारी के साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 22 हजार रन पूरे हो गए हैं। इस सीरीज के शुरू होने से पहले विराट के तीनों फॉर्मेट में कुल 416 मैचों से 21901 रन थे। विराट ने पहले मैच में 21 और दूसरे मैच में 89 रन बनाये और उनके तीनों फॉर्मेट में रनों की कुल संख्या 418 मैचों में 22011 रन हो गयी है। विराट ने टेस्ट में 7240 रन, वनडे में 11977 और टी-20 में 2794 रन बनाये हैं। वह तीनों फॉर्मेट में 22 हजार रन पूरे करने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट वनडे में 250 मैच पूरे करने वाले वह आठवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। भारत में इससे पहले तक सचिन, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरभ गांगुली, युवराज सिंह और अनिल कुंबले ने 250 या उससे अधिक वनडे खेले हैं।