देश का पहला बोइंग ड्रीमलाइनर विमान शामिल हुआ विस्तारा के बेड़े मे

नयी दिल्ली ,  टाटा समूह एवं सिंगापुर एयरलाइंस के बेड़े में देश का पहला बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान शामिल हुआ।

विस्तारा के अध्यक्ष भास्कर भट्ट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेसली थंग ने आज यहाँ इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि यह उसके बेड़े में शामिल होने वाला 40वाँ विमान है जो 29 फरवरी को वॉशिंगटन के एवरेट स्थित संयंत्र से दिल्ली पहुँचा है। इसका इस्तेमाल लंबी दूरी की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जायेगा।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि फिलहाल इस विमान का परिचालन दिल्ली और मुंबई के बीच किया जायेगा तथा बाद में अंतर्राष्ट्रीय मार्ग पर इसका इस्तेमाल किया जायेगा। श्री भट्ट ने कहा कि देश का पहला ड्रीमलाइनर विमान लाखों भारतीय यात्रियों के लिए विश्व स्तरीय हवाई सफर की शुरुआत का संकेत है।

श्री थंग ने कहा कि आज विस्तारा के सफर में नया मील का पत्थर जुड़ गया है जो यात्रियों को देश में सर्वश्रेष्ठ हवाई सफर का मौका देने की उसकी प्रतिबद्धता को इंगित करता है। इस विमान में तीन श्रेणी बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी होगी। बिजनेस श्रेणी में 30, प्रीमियम इकोनॉमी में 21 सीटें और इकोनॉमी श्रेणी में 248 सीटें होंगी। इस मौके पर भारत एवं दक्षिण एशिया में बोइंग के वाणिज्यिक बिक्री एवं विपणन के उपाध्यक्ष जॉन ब्रून्स भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button