विवेक जौहरी ने पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला
March 12, 2020
भोपाल, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी विवेक जौहरी ने आज मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया।
वर्ष 1984 बैच के अधिकारी श्री जौहरी प्रदेश पुलिस मुख्यालय पहुंचे और औपचारिक रूप से पुलिस महानिदेशक के रूप में कामकाज संभाल लिया। श्री जौहरी ने प्रभारी पुलिस महानिदेशक राजेंद्र कुमार से कार्यभार लिया।
श्री जौहरी केंद्र से प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। वे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। श्री जौहरी मध्यप्रदेश में भी महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं। वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) का दायित्व भी संभाल चुके हैं।
राज्य सरकार ने हाल ही में श्री वी के सिंह के स्थान पर श्री जौहरी को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। श्री सिंह को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक के तौर पर पदस्थ किया गया है।