विवेक तिवारी हत्याकांड -अनुशासनहीनता मे निलंबित सभी सिपाही बहाल

लखनऊ, विवेक तिवारी हत्याकांड मे अनुशासनहीनता मे निलंबित सभी सिपाही बहाल कर दिये गयें हैं।चारों सिपाहियों को अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी के निर्वहन की हिदायत दी गई है।

विवेक हत्याकांड में आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी व संदीप कुमार की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी का काली पट्टी बांधकर विरोध जताने में निलंबित चारों सिपाहियों को बहाल कर दिया गया है। चारों सिपाहियों को अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी के निर्वहन की हिदायत दी गई है। तीन थानों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अनुशासनहीनता और लापरवाही में 5 अक्तूबर को निलंबित किए गए नाका थाने पर तैनात जितेंद्र वर्मा, अलीगंज के सुमित कुमार, गुडंबा में तैनात गौरव चौधरी व गंज कोतवाली में तैनात आरक्षी बृजेश तोमर के माफी मांगने के  बाद उनके भविष्य को देखते हुए बहाल किया है।

Related Articles

Back to top button