वोडाफोन आइडिया बनी सबसे ज्यादा लॉस उठाने वाली भारतीय कंपनी

नयी दिल्ली, देश की दूरसंचार क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी वोडाफोन -आइडिया ने भारतीय कंपनी जगत के इतिहास में सबसे अधिक 73878.1 करोड़ रुपये घाटे का रिकॉर्ड बनाया है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को 2019-20 के भेजे परिणाम में इसकी जानकारी दी है । यह किसी भी भारतीय कंपनी को एक वित्तीय वर्ष में अब तक का सर्वाधिक घाटा है। वोडाफोन-आइडिया ने इतने बड़ी राशि के घाटे का कारण उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार सांविधिक बकाए का प्रावधान करने को बताया है। उच्चतम न्यायालय के आदेश में सांविधिक बकाए की गणना में गैर-दूरसंचार आय को भी शामिल किया जाना था, जिसके आधार पर कंपनी को 51,400 करोड़ रुपये सरकार को चुकाने हैं।

कंपनी का मार्च -2020 को समाप्त तिमाही में शुद्ध घाटा 11,643.5 करोड़ रुपये रहा। गत वित्त वर्ष में यह इस अवधि में 4,881.9 करोड़ रुपये था। मार्च 2020 तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 11,754.2 करोड़ रुपये रही। वोडाफोन आइडिया का वित्त वर्ष 2018-19 में घाटा 14,603.9 करोड़ रुपये रहा था।

Related Articles

Back to top button