लुसाने, इस वर्ष आयोजित होने वाली वॉलीबाल क्लब वर्ल्ड चैंपियनशिप वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण रद्द कर दी गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल महासंघ (एफआईवीबी) ने यह जानकारी दी है।
एफआईवीबी ने बयान जारी कर कहा, “एफआईवीबी वैश्विक वॉलीबाल परिवार के स्वास्थ्य और भलाई को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।” फेडरेशन ने कहा, “वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लगे यात्रा संबंधी प्रतिबंधों और प्रशंसकों की गैर मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए फेडरेशन ने इस वर्ष के सत्र आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है।”
एफआईवीबी ने कहा कि फेडरेशन इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक 2021 चैंपियनशिप के लिए बोली लगाने का आमंत्रण जारी करेगा।