मुंबई, कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 42 लाख से अधिक “फर्जी मतदाता” होने का दावा करते हुए बुधवार को चुनाव आयोग से उनका नाम मतदाता सूची से हटाने अनुरोध किया।
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जगह मतपत्रों के इस्तेमाल पर भी जोर दिया।
पार्टी महासचिव राजेश शर्मा के नेतृत्व में महाराष्ट्र कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां चुनाव आयोग की पूर्ण टीम को सौंपे एक ज्ञापन में ये मांगें रखीं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि केन्द्रीय चुनाव आयोग ने उन्हें बताया था कि 2.16 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम हटा दिये गए हैं और ऐसे सभी मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सभी फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने में देरी पर नाराजगी जताई।
कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग को विधानसभा चुनाव मतपत्रों से कराने की मांग को स्वीकार करना चाहिये।