Breaking News

झारखंड में दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, 13.03 प्रतिशत वोट पड़े

रांची ,  झारखंड में दूसरे चरण में 20 विधानसभा क्षेत्र बहरागोड़ा, घाटशिला (सु), पोटका (सु), जुगसलाई (सु), जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला (सु), चाईबासा (सु), मझगांव (सु), जगन्नाथपुर (सु), मनोहरपुर (सु), चक्रधरपुर (सु), खरसावां (सु), तमाड़ (सु), तोरपा (सु), खूंटी (सु), मांडर (सु), सिसई (सु), सिमडेगा (सु) और कोलिबेरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे मतदान में आज पहले दो घंटे में 13.03 प्रतिशत वोट पड़े।

राज्य कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन बीस सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे यानी सुबह नौ बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 13.03 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान बहरागोड़ा सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 16.30 प्रतिशत रहा। इसके बाद घाटशिला (सु) में 14.10 प्रतिशत, पोटका (सु) में 14.90 प्रतिशत, जुगसलाई (सु) में 14.80 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्व में 11.55 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिम में 11.09 प्रतिशत, सरायकेला (सु) में 15.66 प्रतिशत, चाईबासा (सु) में 14.46, मझगांव (सु) में 14.07 प्रतिशत, जगन्नाथपुर (सु) में 12.90 प्रतिशत, मनोहरपुर (सु) में 10.12 प्रतिशत, चक्रधरपुर (सु) में 11.72 प्रतिशत, खरसावां (सु) में 13.44 प्रतिशत, तमाड़ (सु) में 13.95 प्रतिशत, तोरपा (सु) में 10.77 प्रतिशत, खूंटी (सु) में 10.22 प्रतिशत, मांडर (सु) में 14.82 प्रतिशत, सिसई (सु) में 12.50 प्रतिशत, सिमडेगा (सु) में 11.48 प्रतिशत और कोलिबेरा में 8.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। बड़ी संख्या में लोग सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखी जा रही है। राज्य में कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के मतदान वाली 20 विधानसभा सीटों के लिए 4825038 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें 2431511 पुरुष, 2393437 महिला 90 थर्ड जेंडर और 9906 नए मतदाता शामिल हैं। इन बीस सीटों की चुनावी दौड़ में 260 उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा 20-20 प्रत्याशी जमशेदपुर पूर्व एवं जमशेदपुर पश्चिम सीट से जबकि सबसे कम सात सरायकेला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।