Breaking News

तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

नई दिल्ली, देश की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। जिन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें यूपी की दो सीटें आजमगढ़ और रामपुर भी शामिल है। इसके अलावा पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। वहीं, चार राज्यों की सात अलग-अलग विधासभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। 26 जून को उपचुनाव के नतीजे आएंगे।

 इनमें यूपी की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटें  हैं। ये दोनों सीटें प्रदेश के सपा के सांसदों अखिलेश यादव और आजम खां के विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण लोकसभा से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई हैं। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र सपा के मजबूत गढ़ माने जाते हैं।