कानपुर में वैगन डिपो ने अपना ही रिकार्ड तोड़, बनाया एक नया कीर्तिमान

प्रयागराज, कानपुर में वैगन डिपो ने अपना ही रिकार्ड तोड़कर एक नया कीर्तिमान बनाया है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जूही स्थित वैगन डिपो ने वैगन ओवरहालिंग में 155 की तुलना में 192 वैनों की मरम्मत कर एक नया कीर्तिमान बनाया है।

उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) के जनसंपर्क अधिकारी केशव त्रिपाठी ने बताया कि इस रिपेयर डिपों को प्रति माह 155 वैगन का ओवरहालिंग करने का लक्ष्य दिया था ,लेकिन जुलाई में ही निधार्रित लक्ष्य से 37 वैगन अधिक ओवरहालिंग कर 192 वैगनों की मरम्मत का कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान उत्पन्न चुनौतीपूर्ण वातावरण में डिपों ने यह कीर्तिमान बनाया है। यह लक्ष्य हासिल करने के लिए काम को दो शिफ्टों में बांटा गया जबकि पहली ही शिफ्ट में का होता था। वर्तमान में इसके अलावा डिपों में लाइनों की मरम्मत का काम भी चल रहा है।
श्री तिवारी ने बताया कि इससे पहले फरवरी में डिपों ने 183 वैगन रिपोयर कर रिकार्ड वैगन की रूटीन ओवरहालिंग कर के अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया। इस कार्य से प्रयागराजमंडल में माल ढुलाई में तेजी आएगी तथा रेलवे की आय में इजाफा होगा।

Related Articles

Back to top button