Breaking News

टाइटिल ट्रैक में देखिये दिशा पाटनी की मस्त अदाओं का जलवा

नई दिल्ली, डायेरक्टर मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म ‘मलंग’ का टाइटल ट्रैक ‘हुई मलंग’ रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग को खूबसूरत अंदाज में गाया है गायिका असीस कौर ने, गाने के बोल कुणाल वर्मा और हर्ष लिंबाचिया ने लिखे हैंऔर वेद शर्मा ने म्यूजिक दिया है। ‘मलंग’ का नया गाना ‘हुई मलंग’ को दिशा पटानी पर फिल्माया गया है। यह एक ग्रूवी सॉन्ग है ये गाना प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है।जिसमें दिशा ने अपने सेक्सी और हॉट अंदाज से सबको अपना दीवाना बना दिया है। इस गाने में वह बहुत खूबसूरत भी लग रही हैं।

फिल्म ‘मलंग’ का ट्रेलर और पहले रिलीज हो चुके गाने लोगों को काफी पसंद आए हैं। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के इस नए गाने में आपको आदित्य रॉय कपूर का भरपूर ऐक्शन और दिशा पाटनी की जबरदस्त केमेस्ट्री और अदाएं देखने को मिलेंगी। वहीं, दिशा के डांस स्टेप आपको दीवाना बना देंगे। इस मूवी में एली अबराम भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। ये फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार , कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है और 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

आशिकी 2, हाफ गर्लफ्रेंड और हमारी अधूरी कहानी जैसी रोमांटिक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी इस बार थ्र‍िलर जॉनर की फिल्म ‘मलंग’ के साथ आगाज करने वाले हैं। ‘मलंग’ में आदित्य की बॉडी शेप और उनके एब्स उनके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपनी फिजीक कमाल की बनाई है। अपने किरदार के हिसाब से वह पूरी तरह फिट बैठते हैं।आदित्य का यह दूसरा मौका जब वह मोहित सूरी के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनोने फिल्म ‘आशिकी 2’ में काम किया था।

हाल ही में फिल्म ‘मलंग’ का ट्रेलर रिलीज हुआ । इस फिल्म के ट्रेलर से पता चल रहा है कि ऐक्शन और रोमांस भरपूर तड़कामिलने वाला है। फिल्म ‘मलंग’ में आदित्य की बॉडी शेप और एब्स उनके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपनी फिजीक कमाल की बनाई है। अपने किरदार के हिसाब से वह पूरी तरह फिट बैठते हैं।