नयी दिल्ली,सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में नल से पानी पहुंचाने की ठोस योजना बनाई है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस बारे में आधिकारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी।
राजग- दो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘नल से जल’ है जिसके लिए नवगठित जल शक्ति मंत्रालय इसे लागू करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करेगा।सूत्रों ने बताया कि योजना के मुताबिक 18.5 करोड़ ग्रामीण घरों में से 15 करोड़ से अधिक को नल का पानी मुहैया कराया जाएगा।