रायबरेली में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में हथियार और गोली बारूद बरामद

रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बड़ी मात्रा में हथियार और गोली बारूद बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने पुलिस ने महानन्दपुर इलाके में एक मकान पर छापा मारा। मकान में अवैध असलहों का निर्माण होता था। पुलिस ने मौके से फतेहपुर जिला निवासी रामप्रताप विश्वकर्मा को धर दबोचा। छापे में पुलिस को काफी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस इत्यादि के अलावा असलहा निर्माण में काम आने वाले उपकरण बरामद हुए है।

पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि उसे मकान मालिक हिमांशु सिंह ने स्वयं के लिए असलहा बनाने के लिये अपना घर दिया था जहाँ वह अवैध हथियार बना रहा था। पुलिस हिमांशु की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button