शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आज सुबह से रुक रुक कर हल्की वर्षा हुई जिससे मौसम में एक बार फिर से बदलाव आया तथा तेज गर्मी से राहत महसूस की गयी।
शिवपुरी में सुबह से घने बादल छाए थे तथा बादल गर्जना के साथ ही कुछ देर बाद बरसने लगे। कुछ समय बाद वर्षा रुक गई तथा एक घंटे बाद फिर से वर्षा चालू हुई और थोड़ा बरस कर फिर रुक गयी। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं एवं वर्षा की संभावना बनी हुयी है।