लॉकडाउन के बीच मौसम ने खड़ी की बड़ी परेशानी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
March 31, 2020
नई दिल्ली , लाकडाउन के कारण जहां कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है , वहीं मौसम भी बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है।
पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि ,मेघ गर्जन और तेज हवा चलने की संभावना है जिससे खेतों में कटने को
तैयार फसल को नुकसान हो सकता है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों मेेंं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि ,तेज हवा और गरज के
साथ बारिश हो सकती है ।
मौसम के पूर्वानुमान से किसानों की चिंता बढ़ गयी है । वैसे ही उन्हें लाकडाउन के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।
वे घरों से बाहर नहीं निकल सकते तथा बारिश से उनकी पकी खड़ी फसल काे नुकसान हो सकता है ।
बादल छाये रहने से पारे में वृद्धि हुई है तथा चंडीगढ़,अंबाला ,हिसार ,भिवानी ,अमृतसर ,लुधियाना ,पटियाला और गुरदासपुर और जम्मू का
पारा क्रमश: 15 डिग्री , नारनौल 13 डिग्र्री ,रोहतक 16 डिग्री , सिरसा का पारा 17 डिग्री रहा । पठानकोट तथा हलवारा का पारा 14 डिग्री
,बठिंडा 16 डिग्री ,गुरदासपुर 15 डिग्री रहा । दिल्ली 16 डिग्री , श्रीनगर का पारा सात डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है ।
मौसम विभाग ने हमीरपुर, बिलासपुर, उना, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा के लिए येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया
है। ओलावृष्टि से बागवानों तथा किसानों को नुकसान होने की आशंका है ।
शिमला में पारा 10 डिग्र्री , मनाली चार डिग्री , कल्पा तीन डिग्री ,भुंतर आठ डिग्री, धर्मशाला नौ डिग्री , सुंदरनगर नौ डिग्री , कांगडा 11 डिग्री
,मंडी 10 डिग्री , नाहन 16 डिग्री , उना 13 डिग्री , सोलन नौ डिग्री रहा ।
#Meteorological Department warns Weather creates huge problem amid lockdown 2020-03-31