एफबीआई से संबद्ध कई वेबसाइट्स हैक, निजी डाटा सार्वजनिक किये
April 13, 2019
मॉस्को, अमेरिका में हैकरों ने संघीय जांच एजेंसी;एफबीआई से संबद्ध कई वेबसाइट्स हैक करके कई निजी दस्तावेज सार्वजनिक कर दिये हैं। एफबीआई और पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी।
टेक क्रंच ऑनलाइन पब्लिशिंग कंपनी के अनुसार हैकरों ने एफबीआई नेशनल एकेडमी एसोसिएशन से संबद्ध तीन वेबसाइट्स हैक करके उनकी सूचनाएं अपनी वेबसाइट पर पोस्ट की हैं। कंपनी ने सूचनाओं की संवेदनशीलता के मद्देनजर हैकर ग्रुप द्वारा प्रकाशित सामग्रियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
कंपनी ने बताया कि जो डाटा हैक किये गये हैं उनमें टेलीफोन नंबर, सरकारी ईमेल , पत्राचार का पता आदि समेत चार हजार मुख्तलिफ रिकॉर्ड्स शामिल है। हैकरों ने ऑनलाइन कंपनी से कहा, हमने 100 से अधिक वेबसाइट्स हैक किये हैं। हम सभी डाटा एकत्र कर रहे हैं और उन्हें शीघ्र बेच दिया जायेगा। हैकरों ने संघीय एजेंसी से संबद्ध कई एजेंसियों और सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के लाखों डाटा हैक करने का दावा किया है।