
नई दिल्ली, उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के कार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होरहा है। कार्ड की कीमत चौंकाने वाली है। ईशा और आनंद पीरामल की शादी इसी साल 12 दिसंबर को उनके निवास स्थान मुंबई में है।
शादी का न्यौता एक बड़े क्रीम और गुलाबी रंग के बॉक्स में दिया जा रहा है। शादी का यह कार्ड अंबानी और पीरामल दोनों परिवार की ओर से है। कार्ड एक बॉक्स में है जिसके खुलते ही एक गायत्री मंत्र बजेगा। ईशा का शादीकार्ड क्रीम रंग का है जो कि फूलों से सजा हुआ है। शादीकार्ड पर ईशा और आनंद के नाम के शुरुआती अक्षर हैं। एक कार्ड की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
शादी के कार्ड को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में सरस्वती माता की फोटो देखी गई थी लेकिन इस बार शादीकार्ड साक्षात रूप से सामने आया है। फूलों से सजे इस बॉक्स में साफ देखा जा सकता है कि जबकि पहला बॉक्स क्रीम, जबकि दूसरा डिब्बा लाइट पिंक रंग का है।