मुंबई, जाने-माने शायर और गीतकार जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में 56 साल पूरे कर लिये हैं।
जावेद अख्तर को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये 56 साल पूरे हो गये हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और मुंबई के प्रति आभार जताने के लिए सोशल मीडिया पर कहा, “मैं चार अक्टूबर 1964 को बॉम्बे आया था। इस 56 साल की लंबी यात्रा में कई टेढ़-मेढ़ मोड़ थे, कई उतार-चढ़ाव थे, पर कुल मिलाकर यह सफर मेरे पक्ष में रहा।”
जावेद अख्तर ने कहा, “मुंबई और फिल्म इंडस्ट्री का शुक्रिया अदा करता हूं। इस जीवन के लिए आभार। आप सभी की मुझ पर कृपा रही है।”