Breaking News

पश्चिम बंगाल सरकार ने मांगी सेना की सहायता और की ये खास मांग?

कोलकाता , पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से हुये भारी नुकसान के बाद स्थिति को फिर से सामान्य करने के लिए शनिवार को सेना की सहायता और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) कर्मियों की तैनाती बढ़ाने की मांग की।

राज्य में बुधवार को आये चक्रवाती तूफान में कम से कम 86 लोगों की मौत हो गई है और लाखों लोग बेघर हो गए तथा हजारों मकानों के ध्वस्त हो गए हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने स्थिति को सामान्य करने के उद्देश्य से टीमों और उपकरणों की आपूर्ति करने के लिए भारतीय रेलवे, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट और निजी क्षेत्रों से भी सक्रिय समर्थन मांगा है। गत बुधवार को आये चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने दक्षिण पश्चिम बंगाल के कई जिलों और कोलकाता में भारी तबाही मचायी है।