लॉकडाउन को लेकर ये क्या बोल गये , बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त ?

मुंबई ,  कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है। बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त लॉकडाउन को लेकर ज्यादा पर्सनल हो गयें हैं।

संजय ने लॉकडाउन की तुलना अपनी जेल लाइफ से की है। इस समय लॉकडाउन में भी संजय घर पर अकेले ही हैं क्योंकि उनकी पत्नी मान्यता दत्त बच्चों के साथ दुबई में फंसी हुई हैं।

इस बॉलीवुड अभिनेत्री को तो क्वारंटाइन से हो गया है प्यार ?

संजय दत्त ने कहा, “लॉकडाउन एक अभिनेता के लिए तो बेहतर समय था। इस समय मैं खुद को अभिनय से दूर रखकर परिवार के साथ समय गुजारता। कुछ रिफ्रेश होता। पर जैसे ही लॉकडाउन का ऐलान हुआ, मान्यता और बच्चे दुबई में फंस गए।

पूर्व में मैंने कई वर्ष लॉकडाउन में ही गुजारे हैं। पर, तब से अब तक में एक चीज बदली है और वह है यह तकनीक जिसके जरिए मैं वर्चुअली अपने परिवार से लगभग रोजाना यहां रहते हुए भी मिल पाता हूं। जेल में यह सुविधा कहां होती।”
वर्ष 1993 बम धमाके के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद संजय दत्त को जिंदगी के पांच साल जेल में गुजारने पड़े थे। यही वजह है कि संजय ने इसकी तुलना जेल लाइफ से की है।

जैकलीन का यह वीडियो और यह अंदाज , सोशल मीडिया पर छा गया?

Related Articles

Back to top button