ये क्या छपवा दिया दूल्हे ने अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड पर

नरसिंहपुर (मप्र), मध्यप्रदेश में एक दूल्हे ने अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में नारा छापा है । दूल्हे प्रभात गढ़वाल का विवाह 18 जनवरी शनिवार की शाम को हो रहा है।

जिले के करेली कस्बे के निवासी प्रभात ने कहा कि सीएए के विरोध के दौरान देश में हुई हिंसा को लेकर वह परेशान है इसलिये उसने इस तरह से इसके समर्थन में आने का निर्णय लिया। दूल्हे ने कहा कि उसने शादी के कार्ड पर नारा छापा है, ‘‘आई सर्पोट सीएए’’ क्योंकि वह मानता है कि लोगों को संवैधानिक कानून के प्रति विश्वास और निष्ठा होनी चाहिये।

उन्होने कहा कि सीएए के वास्तविक तथ्यों के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा करनी होगी। प्रभात ने कहा कि शादी के कार्ड में इस नारे को पढ़ने के बाद जो भी उससे इस बारे में बात करेगा, वह उसकी गलत धारणा को दूर करने के लिये सीएए के तथ्यों की व्याख्या करेंगे। उन्होंने बताया कि शादी के कार्ड पर सीएए के समर्थन में नारे को छापने का निर्णय उसका अपना था।

Related Articles

Back to top button