क्या है फास्ट फूड चेन कंपनियों की “जीरो कॉन्टैक्ट डिलीवरी सेवा’ ?
March 17, 2020
नई दिल्ली, फास्ट फूड चेन कंपनियों ने कोरोना वायरस के कारण एक नई सेवा जीरो कॉन्टैक्ट डिलीवरी सेवा शुरू की है।
इस सुविधा को ग्राहकों एवं डिलीवरी स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त एहतियाती कदम के तौर पर लाया गया है।
जीरो कॉन्टैक्ट डिलीवरी सेवा मे ऑर्डर लेकर सेफ डिलीवरी एक्सपर्ट जब ग्राहक के घर पहुंचेगा तो वह एक कैरी बैग में ऑर्डर को ग्राहक के दरवाजे के सामने रखेगा और कुछ फीट पीछे चला जाएगा। वह तबतक वहां खड़ा रहेगा, जबतक ग्राहक ऑर्डर ग्राहक द्वारा रिसीव नहीं कर लिया जाएगा।
वेस्टलाइप डिवेलपमेंट की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ऑर्डर को कोई भी कर्मचारी नंगे हाथ से नहीं छुएगा और स्वच्छता बरकरार रखने के लिए तमाम उपाय सुनिश्चित करेगा। इसमें भी ऑर्डर की डिलीवरी करने वाला व्यक्ति ग्राहक के दरवाजे के बाहर तय जगह पर पैकेट रखेगा और तब तक वहां खड़ा रहेगा, जब तक कि उसे ग्राहक रिसीव नहीं कर लेता।