नई दिल्ली, व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा के लिए नया फीचर अपडेट लेकर आया है. इस नए फीचर में यूजर को ग्रुप कॉल का फीचर मिलेगा और इस तरह एक साथ तीन लोग ग्रुप कॉल कर सकेंगे.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी होगा और उसके बाद iOS और विंडोज के लिए अपडेट मिलेगा। इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.39 पर हो रही है। इस वीडियो कॉलिंग फीचर के अपडेट के बाद ग्रुप में अधिकतम 4 लोग और पर्सनल चैट में 3 लोगों को शामिल किया जा सकेगा।
ग्रुप वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को Add Person का आइकन दिखेगा जिसपर क्लिक करके ग्रुप के 4 लोगों को जोड़ा जा सकेगा। नाम सेलेक्ट करने के बाद उन लोगों के पास नोटिफिकेशन जाएगी।